Bechne Ka Sabse Alag Tareeka Book

Bechne Ka Sabse Alag Tareeka

How to Sell Without Selling (Hindi)
आपके बिज़नेस को एक नया और अनोखा दृष्टिकोण देने वाली बुक।

Amazon Logo Flipkart Logo

Like, Comment, Subscribe Book in Hindi

 


LIKE, COMMENT, SUBSCRIBE - Inside YouTube’s Chaotic Rise to World Domination

Mark Bergen

इंट्रोडक्शन

15 मार्च 2019 को, हाजी-दाउद नबी नाम के एक बुज़ुर्ग आदमी ने मुस्कुराकर अपनी मस्जिद में एक नौजवान आदमी का स्वागत किया। ये न्यूज़ीलैण्ड के क्राइस्टचर्च की मस्जिद थी। हाजी ने कहा, “हैलो, भाई”। 


कुछ ही समय पहले, उस नौजवान ने कई TV प्रोड्यूसर्स और न्यूज़पेपर्स को एक ईमेल भेजा था जिसका सब्जेक्ट था “आज न्यूज़ीलैण्ड में हुए हमले के बारे में”। उसने ये क़ुबूल किया था कि इस अपराध का ज़िम्मेदार वो है। सभी  प्रोड्यूसर्स और एडिटर्स ने उस ईमेल को ये सोचकर नज़रंदाज़ कर दिया कि वो एक स्पैम मेल होगा या फिर किसी पागल आदमी ने एक भद्दा मज़ाक किया होगा। 


लेकिन, फिर उन्हें कॉल्स आने लगीं। हेगली पार्क में इन दोनों मस्जिदों के पास गोलियों की आवाजें गूंजने लगीं। एक रिपोर्टर ने खून से लतपत 50 लाशें देखीं, जिसमें नबी के साथ 3 साल का एक छोटा बच्चा भी था। वहां से जिंदा बचे हुए लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए टैक्सी बुलाईं। न्यूज़ीलैंड में पुलिस वाले बंदूकें नहीं रखते क्योंकि उनके देश में इस तरह के हिंसक अपराध नहीं होते हैं।


जल्द ही, सभी को उस आतंकवादी के बारे में पता चल गया। वो 28 साल का एक गोरा आदमी था। उसने अपनी छाती पर कैमरा लगाया हुआ था और उसने लोगों को इस तरह गोलियों से भून दिया था जैसे वो कोई वीडियो गेम खेल रहा हो। उस आदमी ने इस हमले को फेसबुक पर लाइव दिखाया और यूट्यूब पर इसका वीडियो कई बार अपलोड भी किया।  


अब प्रोड्यूसर्स और एडिटर्स ने सुराग ढूँढने के लिए उस ईमेल और वीडियो को चेक करना शुरू किया। इस आतंकवादी ने सर्बियन पॉलिटिक्स और 16वीं सताब्दी की लड़ाई के बारे में बात की थी। कुछ शब्दों को छोड़कर, उन बातों का कोई मतलब नहीं बन रहा था। गोलियां चलाने से कुछ मिनट पहले उस नौजवान ने कहा था, “याद रहे दोस्तों, PewDiePie को सब्सक्राइब करना ना भूलें।”    

Everyday People


यूट्यूब के को-फाउंडर्स चैड हर्ली, स्टीव चेन और जावेद करीम, 2005 की शुरुआत में साथ आए और काम करना शुरू किया। चैड वेब ग्राफ़िक डिज़ाइनर थे, लेकिन उन्हें देखकर ऐसा कोई नहीं कह सकता था। वो लंबे-चौड़े थे और उनके बाल भूरे रंग के थे। वो एक फुटबॉल प्लेयर या फिर सर्फिंग करने वाले ज़्यादा लगते थे।  


चैड जानते थे कि लोग इंटरनेट से अमीर बन सकते थे। वो भी ऑनलाइन कुछ बनाना चाहते थे, लेकिन क्या ये तब तक पक्का नहीं था। दूसरी तरफ, स्टीव और जावेद, प्रोग्रामर थे। ये तीनों Confinity में काम किया करते थे, जो PayPal की पेरेंट कंपनी थी। 


चैड को इस ऑनलाइन पेमेंट सर्विस के लिए एक नया logo बनाने के लिए hire किया गया था। वहीँ पर वो, प्रोग्रामिंग के दीवाने स्टीव और करीम से मिले। जब स्टीव 8 साल के थे तब उनकी फैमिली शिकागो जाकर बस गई थी। उन्हें इंग्लिश से ज़्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आती थी। जावेद की तरह, उन्होंने भी इलिनॉइ यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस पढ़ी थी। 


Confinity उन टेक कंपनियों में से एक थी जो 2008 डॉट कॉम बबल बर्स्ट के तूफ़ान से निकलकर आई थी। इसका नाम बदलकर PayPal रखकर इसे पब्लिक कर दिया गया। 2002 में, eBay ने PayPal को 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया। लेकिन कंपनी के कल्चर में आए बड़े बदलाव की वजह से चैड, स्टीव और जावेद ने 2005 में PayPal को छोड़ दिया।  


ये तीनों, चैड के मेन्लो पार्क वाले घर में अक्सर मिला करते थे। उन्होंने फ्रेंडस्टर या हॉट ऑर नॉट वेबसाइट  जैसी मशहूर वेबसाइट जैसा  कुछ बनाने का सोचा। आखिर में, चैड, स्टीव और करीम ने वीडियो देखने और शेयर करने वाली एक वेबसाइट बनाने का फैसला किया। उन्होंने “YouTube.com” डोमेन को खरीद लिया, जो उन्होंने “boob tube” नाम से लिया था।   


जावेद ने एक ईमेल में लिखा, “वेबसाइट अच्छी दिखनी चाहिए, लेकिन प्रोफेशनल नहीं। ये इतनी आसानी होनी चाहिए कि सभी moms इसे आसानी से सीख सकें। प्रोफेशनल डिज़ाइन लोगों को सिर्फ डराता है। डिजिटल कैमरे इसी साल अपग्रेड हुए हैं  और वीडियो की quality पहले से कहीं ज़्यादा बेहतर हो गई है। 


Stupidvideos.com नाम की एक और वेबसाइट है  जहाँ लोग वीडियो देखकर उन्हें रेटिंग दिया करते थे, लेकिन वो इतना पॉपुलर नहीं है। हमें ये डिस्कस करना चाहिए कि हम  ज़्यादा से ज़्यादा व्यूअर्स को कैसे attract करें।”    


जावेद ने ये भी कहा कि उन्हें YouTube.com को तीन महीनों के अंदर-अंदर लॉन्च कर देना चाहिए। उन्होंने और स्टीव ने कोड बनाने पर काम किया। कुछ दिनों के बाद, Yahoo ने Flickr नाम की फोटो शेयर करने वाली एक कंपनी को 25 मिलियन डॉलर में खरीद लिया। चैड, स्टीव और जावेद ने फैसला किया कि यूट्यूब एक ऐसी जगह होनी चाहिए जहाँ सिर्फ डेटिंग के लिए ही नहीं बल्कि हर तरह के पर्सनल वीडियो डाले जा सकें।   


 

इसके बाद, गूगल ने लोगों को अपने वीडियो भेजने के लिए invite किया। उस वक़्त गूगल एक सक्सेसफुल सर्च इंजन बन चुका था। उन्होंने Gmail और गूगल मैप भी लॉन्च कर दिया था। इस बात से चैड, स्टीव और जावेद घबरा गए और यूट्यूब का आईडिया छोड़ने के बारे में सोचने लगे। 


माइक्रोसॉफ्ट का भी गूगल की तरह एक वीडियो वेबसाइट था, लेकिन उस वेबसाइट में एक बड़ी ये कमी थी कि उनके वीडियो को  आप हर जगह ऑनलाइन नहीं चला सकते थे। जावेद ने इसका एक उपाय निकाला। ये फ़्लैश नाम का एक सॉफ्टवेयर सिस्टम था, जो टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो  फाइल्स को एक्सट्रेक्ट करता है। इससे यूट्यूब, अपना  वीडियो  प्लेयर  दूसरे  वेबसाइट पर भी डाल सकता था। 


फ़्लैश से  वीडियो बहुत स्मूथली चलते थे। लेकिन, ऑडियो फाइल्स sync नहीं होती थीं। स्टीव खुद को बात करते हुए तब तक रिकॉर्ड करते रहे जब तक उन्होंने फ़्लैश के sync फीचर को ठीक नहीं कर लिया। 


अप्रैल 2005 में, जावेद ने यूट्यूब का सबसे पहला  वीडियो “मी एट द ज़ू” अपलोड किया। ये सिर्फ 18 सेकंड का छोटा सा क्लिप था जिसमें वो सैन डिएगो ज़ू के हाथी को दिखा रहे थे। इसके बाद वेबसाइट को भरने के लिए, स्टीव ने अपनी बिल्ली, जावेद के एरोप्लेन दिखाते हुए कई  वीडियो अपलोड किए।    


इसके बाद, स्टीव ने Craigslist पर एक ad बनाई, जिसमें वो ऐसे यंग क्रिएटिव लड़के-लड़कियों को ढूँढ रहे थे जो यूट्यूब पर 20$ में तीन वीडियो अपलोड करने के लिए तैयार हों। लेकिन उन्हें अपने ad के लिए कोई response नहीं मिला। चैड ने इसका कारण समझाते हुए कहा कि लोगों को क्रिएटिविटी दिखाने के लिए कहा गया इसलिए वो घबरा गए। इसलिए उन्हें लोगों को रोज़, raw पर्सनल  वीडियो बनाने के लिए एनकरेज करना होगा।   


चैड ने कहा कि यूट्यूब की यही प्रॉब्लम है। उसका कोई एक क्लियर मक्सद नहीं था। वो नहीं जानते थे कि ये  वीडियो  वेबसाइट, डेटिंग के लिए थी या ब्लॉगिंग के लिए। जावेद ने कहा, “सब छोड़ो। यूट्यूब एक ऐसी साईट होनी चाहिए, जहाँ लोग सिर्फ अपने  वीडियो  डाल सकें।” इसलिए, यूट्यूब का मक्सद बन चुका था, “ ख़ुद को ब्रॉडकास्ट करो।”


ये वेबसाइट, मई 2005 में एक्टिव हुई। एक महीने बाद, चैड, स्टीव और जावेद ने कमेंट सेक्शन और related  वीडियो के लिए रिकमेन्डेशन को add किया। उन्होंने एक ऐसा बटन भी add किया जहाँ लोग  वीडियो  का लिंक अपने दोस्तों को ईमेल भी कर सकते थे। बाद में, स्टीव ने यूट्यूब के  वीडियो को MySpace में पोस्ट करने के लिए फ़्लैश का इस्तेमाल किया। इससे  MySpace के लोग, अपनी बिल्ली और अपने फैमिली वेकेशन के  वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट करने लगे।  


स्टीव, PayPal के अपने  कई प्रोग्रामर दोस्तों को अपनी कंपनी में लेकर आए। उन्होंने अपनी जॉब छोड़कर तुरंत यूट्यूब के लिए काम करना शुरू कर दिया। प्रोग्रामर्स का सिर्फ एक ही गोल था, यूट्यूब को क्रैश होने से बचाना। 


इस वेबसाइट में, बग्स या हैवी ट्रैफिक से जुड़ी कई प्रॉब्लम थीं। इसे हैंडल करने के लिए  प्रोग्रामर्स ट्रेन में भी अपने भारी भरकम  लैपटॉप पर काम करते रहते थे। स्टीव, पूरी रात users की शिकायतें पढ़ते और अगले दिन उन्हें प्रोग्रामर्स को सॉल्व करने के लिए सौंप देते।    


यूट्यूब को बहुत बड़े बैंडविड की ज़रुरत थी। स्टीव ने टेक्सास की एक कंपनी से सर्वर के लिए जगह रेंट पर ली और अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की। तब तक, यूट्यूब के  वीडियो रोज़ सिर्फ 100,000 बार देखे जाते थे। 


इस सफलता के बावजूद, जावेद करीम ने यूट्यूब छोड़ दिया। वो अपनी बैचलर डिग्री पूरी  करने के लिए इलिनॉइ यूनिवर्सिटी  वापस चले गए। उन्होंने Standford से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री भी की। अब स्टीव को अकेला महसूस होने लगा था। जावेद ने कंपनी तब छोड़ी थी जब कंपनी को प्रोग्रामिंग एक्सपर्ट्स की सबसे ज़्यादा ज़रुरत थी। 


इसी बीच, यूट्यूब को उसका पहला वायरल क्रिएटर मिला। 19 साल की ब्रूक ब्रोडैक के डांस और गाने के videos ने यूट्यूब पर धूम मचा दिया था । 

Raw and Random


2006 की शुरुआत में, यूट्यूब ने रेंट पर एक बड़ा ऑफिस लिया। ये San Mateo में, Amici नाम के पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट के ऊपर था। बीस-बीस साल के प्रोग्रामर्स इतने आलसी हो गए थे कि खाने के बाद वो उस जगह को साफ़ भी नहीं करते थे इसलिए यूट्यूब का ऑफिस चूहों से भर गया था।  


 

चैड और स्टीव, खिड़की के पास रखी एक टेबल पर साथ बैठते थे। वो एम्प्लोयीज़ के लिए, कॉस्टको से सस्ते मील्स खरीदते थे और IKEA से ख़रीदे गए डेस्क को assemble करने के लिए नए लोगों को hire कर रहे थे।  


चैड और स्टीव ने बोर्ड भी बनाया और एडमिन स्टाफ को भी hire किया। उन्होंने दीवारों को पेंट किया और डिवाइडर बनाने के लिए छत से लेकर नीचे तक सफ़ेद चादर लगा दी। एक दिन, मशहूर रैपर, MC Hammer यूट्यूब के ऑफिस आए। केविन Donahue नाम के एक यंग प्रोग्रामर ने उन्हें पूरा ऑफिस दिखाया और उनकी विज़िट के वीडियो को वेबसाइट पर डाल दिया। केविन ने Forbes मैगज़ीन के सामने, यूट्यूब को “रॉ एंड रैंडम” कहकर बुलाया था।  


कंपनी के ऑपरेशनल ख़र्चे स्टीव के क्रेडिट कार्ड से भरे जाते थे। किस्मत से उन्हें पेपैल के फॉर्मर सीएफओ रूलोफ़ बोथा मिले, जो सिकोइया कैपिटल में पार्टनर बने।  रुलोफ़  ने PayPal के एम्प्लोयीज़ से यूट्यूब के बारे में काफी कुछ सुना था और उन्होंने अपने हॉलिडे वेकेशन के  वीडियो वहां अपलोड किए। उन्होंने  सिकोइया  के अपने पार्टनर्स को, यूट्यूब में इंवेस्ट करने के लिए मना लिया था।


 

अगस्त 2006 तक, इस वेबसाइट के 8000 व्यूअर्स और 15000  वीडियो हो गए थे। यूट्यूब,  वीडियो के लिए हर महीने 4000 डॉलर दे रहा था। कंपनी या तो  वीडियो के लिए स्पेशल   इफेक्ट्स जैसे फीचर  के लिए चार्ज कर सकती थी  या फिर ad से पैसा कमा सकती थी, जैसे गूगल कमाती थी।  रुलोफ़  ने  सिकोइया  में एक मेमो बनाया कि ट्रिप एडवाइज़र और Flickr की तरह, यूट्यूब भी 100 मिलियन डॉलर में बेची जा सकती है।  


नवंबर 2006 में,  सिकोइया  ने आखिरकार यूट्यूब में 3.5 मिलियन डॉलर इंवेस्ट किया।  रुलोफ़  बोथा बोर्ड मेंबर बन गए और  सिकोइया कंपनी का 30% का मालिक बन गया। यूट्यूब के पास अब इतना पैसा था कि पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट के ऊपर वाले ऑफिस के लिए वो आराम से रेंट दे पा रहे थे। एक दिन, दो नए लोगों को छत पर एक मरा हुआ चूहा फँसा हुआ दिखा। वो उसे कंपनी की ऑफिस मैनेजर हीथर जिलेट  के पास ले गए।  


चैड ने, हीथर को  वीडियो  स्क्रीनिंग देखने के लिए कहा था। कई लोग काफी वायलेंट और porn   वीडियो यूट्यूब पर पर डाल रहे थे। हीथर ने SQUAD नाम की एक टीम बनाई, जिसका मतलब था सेफ्टी, quality और यूज़र एडवोकेसी।


ये एम्प्लोयीज़ रोज़ बहुत ही डिस्टर्ब करने वाले   वीडियो देखते थे। वो इन्हें “अप्रूव” करते थे, जिसका मतलब था कि  वीडियो को अपलोड करना allowed है; “रेसी” का मतलब है 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए; “रिजेक्ट” का मतलब है   वीडियो  को हटाना ज़रूरी है; और “स्ट्राइक” का मतलब है  वीडियो  को हटाने के साथ-साथ  वीडियो  अपलोड करने वाले को सज़ा देना ज़रूरी  है। अगर किसी यूज़र के अकाउंट में बहुत बार पेनल्टी की गई है तो उसका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। 


 हीथर  ने नाईट और वीकेंड शिफ्ट के लिए कुछ और लोगों को नौकरी पर रखा। उनके बैठने की जगह, ऑफिस के दूर के एक कोने में रखी गई ताकि ऑफिस में कोई और उन डिस्टर्बिंग   वीडियोज़ को ना देख सके जो वो रिव्यु कर रहे थे। 


एक शुक्रवार की बात है, एक जर्नलिस्ट ने यूट्यूब को कॉल किया और वेबसाइट पर बहुत सारे porn वीडियो होने के बारे में बताया। हीथर ने ऑफिस में सभी को कहा कि उन सभी को पूरा वीकेंड, उन  वीडियोज़ को हटाने में लगाना होगा जिसमें  प्राइवेट पार्ट्स को दिखाया गया था। खुशकिस्मती से, उस जर्नलिस्ट ने यूट्यूब porn के बारे में कभी कोई आर्टिकल नहीं छापा। 


जूली ब्लैंको, SQUAD की एक मेंबर थी। उन्हें हेल्थ benefits के साथ साल के 45000 डॉलर मिलते थे। जूली अपने काम में बहुत अच्छी थी, लेकिन उसके नए कलीग्स ने उसे उन  वीडियोज़ के बारे में warning दी जो वो देखने वाली थी। जिसका डर था वही हुआ, जूली ने कुछ ऐसा देख लिया जो उसे अगले दस साल तक डराता रहा।   


 

उस  वीडियो  में, होटल के एक अँधेरे कमरे में एक छोटा बच्चे को दिखाया गया था। जूली के कलीग ने उसे उस  वीडियो  को “स्ट्राइक” मार्क करने, अकाउंट को डिलीट करने और एक ऐसी नॉन-प्रॉफिट organization को रिपोर्ट करने के लिए कहा, जो चाइल्ड अब्यूज़ से जुड़े मामले देखती थी।   


कभी-कभी, moderators को समझ नहीं आता था कि इन डिस्टर्बिंग  वीडियोज़ को किस category में डालें, इस वजह से वो उन्हें  हीथर को forward कर  दिया करते थे। कुछ  वीडियोज़ में बिल्लियों को जिंदा उबालते हुए दिखाया गया था तो कुछ में औरतें हाई हील्स पहनकर जानवरों पर चल रही थीं। एक बार, एक आदमी ने यूट्यूब के ऑफिस में  कॉल किया और  शिकायत की कि वो masturbate इसलिए नहीं कर पा रहा है  क्योंकि यूट्यूब से  सभी porn   वीडियो को हटा  दिया गया है। इसके बाद, कंपनी ने अपना फुल-टाइम लॉयर hire किया।

Two Kings


लैरी पेज और सर्जी ब्रिन जानते थे कि टीवी शोज़ और मूवीज़ जल्द ही ऑनलाइन आने वाले हैं। यही वजह थी कि उन्होंने गूगल  वीडियो  बनाया। उन्होंने पर्सनल  वीडियोज़ की एक जगह बनाने का तो सोचा ही  लेकिन मेनस्ट्रीम मीडिया पर ही अपना फोकस रखा।  


एक बार, लैरी ने लॉस वेगस में एक प्रेजेंटेशन दी जहाँ उन्होंने कहा कि लोग अब NBA गेम्स के साथ-साथ अपने पसंदीदा प्राइमटाइम शोज़, गूगल  वीडियो  पर देख सकते थे। लेकिन, इससे पहले कि Yahoo कुछ करता, लैरी ने  सिकोइया  को यूट्यूब को खरीदने के लिए ईमेल कर दिया।  सिकोइया  कैपिटल ने भी, गूगल में हाल ही  में इंवेस्ट किया था, जिसमें वो 27% शेयर्स के मालिक थे।    


लैरी पेज और सर्जी ब्रिन, standford यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में PhD करते हुए एक दूसरे से मिले थे। लैरी के पेरेंट्स कंप्यूटर साइंटिस्ट थे और दूसरी तरफ सर्जी की फैमिली Russian इमिग्रेंट्स थे। वो दोनों ही मोंटेसरी स्कूल से पढ़े थे, जहाँ उन्हें किसी भी चीज़ पर सवाल पूछने के लिए और अपना पसंदीदा सब्जेक्ट पढ़ने के लिए एनकरेज किया जाता था।  


लैरी और सर्जी ने जल्द ही PhD छोड़ दी और वेब सर्च इंजन के अपने आईडिया को सच कर दिखाया। उन्होंने सुज़न वोज़्सकी  (Susan Wojcicki) का गेराज किराए पर लिया, जो आगे चलकर यूट्यूब की CEO बनने वाली थीं। वो बहुत सारे कंप्यूटर, सर्वर्स और अपने जैसे कई कंप्यूटर जीनियस साथ लेकर आए।   


उस समय कई  सर्च इंजन मौजूद थे, लेकिन वो गूगल ही था, जो सबसे काम के रिज़ल्ट्स को सबसे पहले दिखा रहा था। कंपनी का मिशन स्टेटमेंट था “information को organize करना और इसे पूरी दुनिया में कहीं भी एक्सेस कर पाने जितना आसान बनाना”। 2006 तक, गूगल ने इमेल, इमेजेज़, बुक्स, मैप और स्ट्रीट्स के साथ, इसे पूरा कर दिखाया।   


लैरी और सर्जी दूर की सोचने वाले थे। कंपनी को बेहतर चलाने के लिए  सिकोइया  चाहती थी कि वो एरिक श्मिट  को CEO बनाए। एरिक एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर और कंपनी के वेटेरन एग्ज़ीक्यूटिव थे। उनके पास सुज़न और मरीसा मायर जैसे भरोसेमंद ऑपरेटर्स भी थे। सुज़न ने गूगल  वीडियोज़ को लीड किया और मरीसा ने गूगल बुक्स को।    


पॉल बाउटिन नाम के एक टेक जर्नलिस्ट ने ये भविष्यवाणी की कि गूगल  वीडियो जल्द ही केबल टीवी की जगह ले लेगा। लेकिन 2006 में, उन्होंने लिखा कि यूट्यूब आने वाली पीढ़ी का इंटरनेट है। पॉल ने कहा कि गूगल  वीडियो  सक्सेसफुल इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि यूट्यूब ज़्यादा यूज़र-फ्रेंडली है। 


एरिक श्मिट ने पॉल का आर्टिकल सुज़न को भेजा। उन्होंने तुरंत ही ज़रूरी बदलाव कर दिए। लेकिन, उभरते  हुए म्यूजिशियन  MTV पर नहीं यूट्यूब पर पॉपुलर हो गए थे। चैड हर्ली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के टॉप लीडर्स की एक एनुअल gathering में भी गए। उन्होंने अपनी स्पीच और पॉज़िटिव attitude से उन्हें इम्प्रेस कर दिया। 


उन्होंने कहा कि यूट्यूब एक ऐसा consumer ब्रैंड है जो एक टिकाऊ और प्रॉफिटेबल बिज़नस बनाने पर फोकस करता है। उस महीने, कंपनी को  1 मिलियन डॉलर का नुक्सान हुआ, लेकिन उन्होंने इसे कहीं नहीं दिखाया। चैड ने ये समझाया कि यूट्यूब पर रोज़, 20 लाख वीडियोज़ अपलोड किए जाते थे। सभी ऑनलाइन  वीडियोज़ के 17% वीडियो, गूगल  वीडियो  के थे, और दूसरी तरफ 60% यूट्यूब के। चैड ने कहा, “यूट्यूब एक ऐसा स्टेज है, जहाँ कोई भी खुद को दिखा सकता है और खुद के बारे में बता सकता है”।    


जर्नलिस्ट्स उन्हें “सिलिकॉन वैली का गोल्डन बॉय” बुलाने लगे। चैड, बिल गेट्स, मार्था स्टीवर्ट और जॉर्ज लूकस जैसे मशहूर लोगों से मिले। एडवरटाइजिंग के  लिए उन्होंने कई कंपनियों के साथ डील्स की। चैड और स्टीव, एक मैगज़ीन के फ्रंट कवर पर भी आए। उन्होंने टीवी नेटवर्क और रिकॉर्ड लेबल  से बातें की और उन्हें  यूट्यूब अपना content डालने के लिए कहा।   


दूसरी तरफ, सुज़न गूगल  वीडियो  में कई नए फीचर्स लेकर आई, लेकिन सब फेल रहे। सालार कामंगर नाम के आदमी ने गूगल के लिए एक स्लाइड शो भी बनाया ताकि वो इसकी मदद से उन्हें यूट्यूब को खरीदने के लिए मना सकें। AdWords के पीछे इसी जीनियस का ही हाथ था और वो लैरी और सर्जी के साथ standford में पढ़ते थे। यूट्यूब में, चैड हर्ली को एक्वीज़ीशन के लिए कई ऑफर्स आए, लेकिन वो गूगल और Yahoo का इंतज़ार कर रहे थे।     


क्रेडिट Suisse के गूगल के बैंकर्स ये सोचकर हैरान थे कि  वीडियोज़ की एक फ़ालतू सी वेबसाइट की इतनी कीमत कैसे हो सकती है। चैड और स्टीव ने गूगल के 50 मिलियन डॉलर और 615 मिलियन डॉलर के पुराने ऑफर ठुकरा दिए थे। 


फ्राइडे, 6 अक्टूबर, 2006 को, चैड और स्टीव अपने ऑफिस के पास डेनिस रेस्टोरेंट में yahoo के लोगों से मिले। गूगल के लोग, अगले दिन उनसे उसी जगह मिलने वाले थे। चैड और स्टीव मज़ाक करते हुए कह रहे थे कि, “गूगल के लोगों से क्या हम आज ही मिल लें?” और ऐसा ही हुआ।  


इसके बाद, चैड और स्टीव ने पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट के ऊपर वाले ऑफिस में अपने स्टाफ के साथ एक आखिरी मीटिंग की। उन्होंने बियर और शैम्पेन पी क्योंकि वो San ब्रूनो में एक नए और बड़े ऑफिस में जा रहे थे। यूट्यूब में इस वक़्त 70 एम्प्लोयीज़ थे।   


चैड ने सभी को बताया कि eBay ने कंपनी को खरीद लिया है। लेकिन, उस सैटरडे उन्होंने और स्टीव ने कुछ पुराने एम्प्लोयीज़ से मीटिंग भी की। उन्होंने इस बात के लिए वोट किया कि उन्हें गूगल और  yahoo में किसे चुनना चाहिए ताकि वो final डिसिशन ले सकें।   


मंडे को, गूगल के CEO, एरिक यूट्यूब के नए ऑफिस में आए। वहां कुछ फोटोग्राफर्स और जर्नलिस्ट्स भी मौजूद  थे। एरिक, चैड, स्टीव,  सिकोइया  से  रुलोफ़  बोथा और गूगल के कुछ लॉयर्स conference रूम में गए। सर्जी ब्रिन ने official स्टेटमेंट दी कि  यूट्यूब अब गूगल का हिस्सा है।  


यूट्यूब पिछले साल तक स्टीव के क्रेडिट कार्ड पर अपने ख़र्चे चुका रहा था। इसके बाद, कंपनी को गूगल ने 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया गया था। एरिक ने कहा, “मैं नहीं जानता कि तुम इतनी जल्दी ये सब कैसे कर पाए लेकिन जो भी तुम कर रहे हो, करते रहो”। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी को नौकरी से निकाला नहीं जाएगा और यूट्यूब एक अलग एंटिटी और ब्रैंड बनकर काम करता रहेगा। 


यूट्यूब के सभी लोग, जश्न मनाने के लिए TGIF रेस्टोरेंट गए। चैड और स्टीव ने इस डील से 300-300 मिलियन डॉलर कमाए। दूसरे को-फाउंडर जावेद, जो कंपनी छोड़ चुके थे, उन्हें 66 मिलियन डॉलर मिले। हीथर जिन्हें अपने ही अपार्टमेंट से निकाल दिया गया था, ये देखकर रो पड़ी। अब वो कम से कम बेघर तो नहीं रहेंगी।   


चैड और स्टीव ने रेस्टोरेंट के बाहर एक  वीडियो  बनाया और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। कई टेक्निकल इशूज़ होने के बावजूद यूज़र्स को उनके साथ बने रहने के लिए, उन्होंने उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, “हमें गूगल ने खरीद लिया है। सर्च के बादशाह और  वीडियो  के बादशाह अब साथ आ गए हैं”।  

Elsagate


ग्रेग चिस्म एक सिंगल फादर थे, जिनकी दो बेटियाँ थीं। वो लॉन की घांस काटते थे और उनके दांत बेहद गंदे और टेढ़े-मेढ़े  से  थे, जिस वजह से वो इनसिक्योर महसूस करते थे। ग्रेग को यूट्यूब के बारे में पता चला और वो उस पर  सेल्फ-इम्प्रूवमेंट के  वीडियोज़ देखने लगे। इसके बाद  उन्होंने अपने दांत ठीक करवाए और रोज़ एक्सरसाइज़ करना शुरू किया।  


जल्द ही, ग्रेग ने लॉन की घांस काटने के बारे में एक चैनल बनाया। वो अपने सब्सक्राइबर्स को “फ्रीक्स” कहते थे और वो सभी उनके साथ एक कम्युनिटी की तरह जुड़ गए थे। ग्रेग को ये महसूस होता था कि वो इस दुनिया में अकेले नहीं थे। 


बाद में वो खिलौने अनबॉक्स करते हुए अपनी बेटियों के  वीडियोज़ भी  अपलोड करने लगे। ग्रेग ने, टैगिंग, टाइटल और कंटेंट क्रिएशन के बारे में भी सीखा। उन्होंने अपने चैनल का नाम “टॉय फ्रीक्स” रखा और नोटिस किया कि कुछ  वीडियोज़ को दूसरों के मुकाबले ज़्यादा व्यूज़ मिल रहे थे। 2017 में, ग्रेग ने यूट्यूब से इतना पैसा  कमा लिया था कि वो और उनकी बेटियां ट्रेलर से निकलकर एक घर में शिफ्ट हो गए थे।  


उनके  वीडियोज़ में से कुछ मशहूर  वीडियोज़ वो थे, जिसमें ग्रेग ने एक pacifier पहना था और एक “गंदा बच्चा “ बनने की एक्टिंग की थी। कभी-कभी, ग्रेग बहुत सारी मिठाइयाँ खा जाते थे और अपनी बेटियों के साथ प्रैंक्स करते थे।   


एक मिलियन सब्सक्राइबर्स पर पहुँचने  पर यूट्यूब ने उन्हें गोल्डन प्ले बटन भेजा। कंपनी ने ग्रेग को कैलिफ़ोर्निया भेजा और उसके लिए एक पार्टनर मैनेजर भी रखा। उन्हें एक VIP की तरह ट्रीट किया गया, लेकिन कुछ महीनों बाद सब कुछ बदल गया।   


2016 में, यूट्यूब में एक ट्रैंड शुरू हुआ। कुछ ऐसे  वीडियोज़ मशहूर हो रहे थे जिसमें बड़े लोग, बच्चों के लिए सुपरहीरो या कार्टून करैक्टर के कपड़े पहन रहे थे। सबसे ज़्यादा देखने वाला चैनल था, Webs एंड Tiaras, जिसमें “Spiderman एंड एल्सा vs जोकर सुपरहीरो फन इन रियल लाइफ” जैसे  वीडियोज़ थे।   


Webs & Tiaras के  वीडियोज़ में, स्पाइडरमैन और एल्सा कॉमन करैक्टर्स थे। एक  वीडियो  में, दो बड़े लोग स्पाइडरमैन बनें, एक एल्सा और एक हल्क। वो एक बेकग्राउंड म्यूज़िक पर, एक पूल टेबल के चारों तरफ खेल रहे थे कि  तभी स्पाइडरमैन ने एल्सा के नकली ब्रेस्ट को पकड़ा और कहा, “वाह, ये तो अच्छा है।” दूसरे  वीडियो  में, स्पाइडरमैन और एल्सा को कपड़े उतारते हुए दिखाया गया था।   


Webs & Tiaras, कनाडा के Quebec सिटी में था। उसमें एडल्ट एक्टर्स, हेलोवीन  के सस्ते costumes में दिखाए जाते थे। वो  वीडियो में कुछ बोलते नहीं  थे सिर्फ एक्टिंग करते थे। उस ओनर का चैनल “एरिक” नाम के फिक्शनल नाम  से चलता था, जो शायद बॉट ट्रैफिक का इस्तेमाल करता था।  


सभी यूट्यूबर्स की तरह, Webs & Tiaras उसी तरह के वीडियो बनाते थे  जिन पर ज़्यादा व्यूज़ मिलते थे। लेकिन, बच्चों के  वीडियोज़ जल्द ही अजीब से होने लगे। कुछ  ऐसे भी  वीडियोज़ थे जिनमें  एल्सा के पैर मुर्गियों जैसे थे। प्रैंक्स यानी मज़ाक वाले  वीडियोज़ भी बहुत पॉपुलर हो रहे थे। Webs & Tiaras जैसे और भी चैनल आने लगे। उन्होंने अपने वीडियो में दिखाया कि “शैतान सैंटा” एल्सा को किडनैप कर रहा है,  स्पाइडरमैन  एल्सा को अजीब सा इंजेक्शन लगा रहा है, एल्सा बच्चा पैदा कर रही है और एल्सा, स्पाइडरमैन को टॉयलेट में फ्लश कर रही है।  


“Bad baby”, यूट्यूब पर सबसे ट्रेंडिंग सर्च टर्म बन गया था। इसे सर्च करने पर शैतान कार्टून के बच्चे या असली बच्चे, बेबी बनने की एक्टिंग करते हुए, उल्टी करते हुए और ज़्यादा खाना खाते हुए दिखाए गए थे। टॉय फ्रीक्स के ग्रेग, अपनी दोनों बेटियों के साथ, bad बेबी बने थे। एक  वीडियो  में, उनकी बेटी एक आधे टूटे हुए दांत को हाथ से हिला रही थी जिससे उसके मुँह से खून निकलने लगा और वो चिल्लाने लगी।    


BBC ने इस पर एक स्टोरी दिखाई। पेरेंट्स इस बात को लेकर काफी shocked थे कि उनके बच्चे ऐसे अजीब, वायलेंट वीडियोज़ यूट्यूब किड्स पर देख रहे थे, जो कि उनके लिए एक सेफ जगह होनी चाहिए थी। एक ऐसा  वीडियो  भी था, जहाँ एक डेंटिस्ट पेप्पा पिग को torture कर रहा था। मिक्की माउस, पॉटी का इस्तेमाल करके मज़ाक कर रहा था। एक  वीडियो  में मिनी माउस को काटा गया और वो खून से लथपथ हो गई। दूसरी तरफ, यूट्यूब का अल्गोरिथम, इन भयानक  वीडियोज़ को बच्चों के कार्टून बनाकर प्रोसेस कर रहा था।  


जून 2017 तक, यूट्यूब की एक टीम ने इन चैनल्स के खिलाफ serious एक्शन लिया। लेकिन, ये करना काफी मुश्किल था क्योंकि टॉय फ्रीक्स को कॉपी करने वाले काफी लोग थे। उन्होंने बच्चों के फूले हुए पेट, दूसरे sexual अट्रैक्शन और चाइल्ड अब्यूज़ के sign वाले  वीडियोज़ भी बनाए थे।


यूट्यूब टीम ने इस नई केटेगरी को “बॉर्डरलाइन फेटिश या सेक्सुअल” का नाम दिया। लेकिन, वो ये नहीं जानते थे कि उनके AI को इसके लिए गाइडलाइंस कैसे दें। वो स्पाइडरमैन और एल्सा के भयानक  वीडियोज़ को कॉमिक-कॉन पार्टिसिपेंट्स से कैसे अलग कर सकते हैं? वो ग्रेग और उनकी बेटियों जैसे  वीडियोज़ बनाने वाली फैमिलीज़ को कैसे जज कर सकते हैं? जब पेरेंट्स खुद अपने बच्चों को शरारत, मज़ाक और दूसरी अजीब चीज़ें करने के लिए एनकरेज करते हैं, तो वो इसमें दखल कैसे दे सकते हैं?


क्रिएटर्स की शिकायतों ने भी यूट्यूब की टीम को काफी चिंता में डाला हुआ था। इससे पहले, P&G और स्टारबक्स जैसे बड़े ब्रैंड्स ने यूट्यूब से अपने ad हटा लिए थे। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनके ad, ISIS सपोर्टर्स और निओ-नाज़ी के  वीडियोज़ पर बार-बार आ रहे थे। इससे ऐसा लग रहा था कि उनके ब्रैंड्स, आतंकवादियों को फंडिंग दे रहे थे। 


न्यूयॉर्क की एक advertising एजेंसी ने देखा कि उनके क्लाइंट्स के ब्रैंड्स ऐसे  वीडियोज़ पर आ रहे थे, जहाँ सेक्सुअल अट्रैक्शन दिखाए जा रहे थे। कलर्स सीखने वाले बच्चों को, कलर्ड टेप में बांधा जा रहा था। एक और  वीडियो  था, जिसमें बच्चों और बड़ों ने pacifier और स्विमसूट पहने हुए थे। कुछ  वीडियोज़ में whipped क्रीम और मिल्कशेक का इस्तेमाल किया गया था और जिसके नीचे sexual कमेंट्स भी थे।  


न्यूयॉर्क टाइम्स ने यूट्यूब किड्स पर ऐसा  वीडियो  दिखाया, जिसमें पॉ पेट्रोल के करैक्टर्स को शैतान ने अपने कब्ज़े में ले लिया था। द टाइम्स ने फ्रीक फैमिली नाम के एक चैनल का एक bad बेबी का  वीडियो  दिखाया जिसमें एक छोटी बच्ची का सर एक रेज़र से शेव किया जा रहा था और उसके पूरे चहरे पर खून ही खून था। उस  वीडियो  पर 10 मिलियन व्यूज़ थे। टाइम्स ऑफ़ लंदन ने एक आर्टिकल छापा, जिसका नाम था, “चाइल्ड अब्यूज़ ऑन यूट्यूब। गूगल डिस्टर्बिंग  वीडियोज़ से लाखों डॉलर कमाता है।”  


उस वक़्त, यूट्यूब की CEO सुज़न और दूसरे लीडर्स को पता था कि उन्हें क्या करना है। उन्हें अपने कंसल्टेंट्स से पता चला कि इन  वीडियोज़ पर हुए कई कमेंट्स, पीडोफाइल के ऑनलाइन कोड थे। उनमें से एक लीडर ने यूट्यूब से सभी ad को तब तक हटाने के लिए कहा जब तक वो इस प्रॉब्लम को ठीक ना कर लें। लेकिन, उनका आखिरी फैसला यही था कि उन्हें कई आपत्तिजनक चैनल्स को एक साथ हटाना पड़ेगा।  


2017 के थैंक्सगिविंग से पहले, यूट्यूब ने टॉय फ्रीक्स और Webs & Tiaras के साथ-साथ 270 चैनल को डिलीट कर दिया। उन्होंने 150,000  वीडियोज़ हटाए और 2 मिलियन से ज़्यादा वीडियो पर से ad को हटा दिया। ग्रेग चिस्म और Webs & Tiaras के एक्टर्स के लिए अब कमाई का ज़रिया ख़त्म हो गया था। डेवी एंड अप्रैल ओर्गिल नाम के फैमिली व्लोगर्स ने ये कमेंट किया कि यूट्यूब ने क्रिएटर्स को भले ही दोष दिया हो लेकिन ये उनका अल्गोरिथम ही  था जो ऐसे अजीब कंटेंट बनाने के लिए उन्हें एनकरेज कर रहा था।  


डेवी ने कहा कि यूट्यूब ने एक राक्षस बना दिया है। एक जर्नलिस्ट ने इस पूरे मुद्दे को “एल्सागेट” का नाम दिया। टॉय फ्रीक्स के ग्रेग, अपनी बेटियों की कॉलेज एजुकेशन के लिए पैसा बचा रहे थे, लेकिन लोग उनका मज़ाक उड़ाने लगे और उन्हें एक बुरा पिता बुलाने लगे। 


2017 का थैंक्सगिविंग, यूट्यूब एम्प्लोयीज़ के लिए बहुत बुरा साबित हुआ। उन्होंने अपनी छुट्टी सुज़न  को रिपोर्ट भेजने और उन  वीडियोज़ को डिलीट करने में लगा दीं, जो लोगों ने दोबारा अपलोड करने की कोशिश की थी।  


यूट्यूब ने एक पब्लिक अनाउंसमेंट की। उन्होंने ये वादा किया कि वो suspicious फैमिली चैनल्स के ad को हटा देंगे, बच्चों के बारे में खराब कमेंट्स को डिलीट कर देंगे, फैमिली-फ्रेंडली कंटेंट बनाने के लिए और कंसल्टेंट्स लाएंगे और अपनी AI टेक्नोलॉजी को इम्प्रूव करेंगे। 

 Logan Paul


लोगन पॉल और उसके भाई जेक ने एक ऐसा यूट्यूब चैनल शुरू किया, जो यंग teenagers बनकर प्रैंक्स किया करते थे। बाद में, उसने Vine जॉइन कर लिया क्योंकि उसे  6 सेकंड के  वीडियो ज़्यादा पसंद थे। लोगन पॉल एक रेसलर था  और हाई स्कूल में फुटबॉल प्लेयर भी रह चुका था। उसे लोगों पर प्रैंक करना बहुत पसंद था, जैसे किसी की गाड़ी में घुस जाना या सुपरमार्केट के अंदर रेसलिंग करना। 


अक्टूबर 2016 में, vine, जिसका मालिक ट्विटर था, अचानक बंद हो गया। लोगन ने अपने फैन्स को कहा कि वो यूट्यूब पर वापस आएगा। वो उस वक़्त 20 साल का था। उसने  एक बार एक मैगज़ीन को कहा था, “मैं हिस्ट्री का सबसे बड़ा एंटरटेनर बनना चाहता हूँ।”


लोगन सबसे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स में से एक है। उसके यूट्यूब पर 15 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे, एक फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट था और डिज्नी के साथ टीवी शो भी था। PewDiePie अपने फैन्स को “Bro आर्मी” कहता है  जबकि लोगन अपने सब्सक्राइबर्स को “Logang” बुलाता है। 


वैसे अगर बात करें, तो लोगन को ADHD था। वो अपनी कुर्सी पर अक्सर कूदते रहता था और अपनी फॉर्मल मीटिंग्स के दौरान शांत नहीं बैठ पाता था। लेकिन, उसके बीस-बीस साल के लोग और teenagers काफी लॉयल फैन्स थे। लोगन एक बार अपने दोस्तों और दूसरे vloggers के साथ जापान गया। उन्होंने “टोक्यो एडवेंचर” नाम की एक सीरीज़ बनाई और उसे तीन हिस्सों में अपलोड किया।    


एक  वीडियो  में, लोगन अपने व्यूअर्स से मिलने ओकिगाहरा गया  जिसे वो Japanese “सुसाइड फोरेस्ट” कह रहा था। उसने  वीडियो  की शुरुआत में एक warning भी दी, “तैयार हो जाइए क्योंकि ऐसा  वीडियो  आप फ़िर नहीं देखेंगे।”


लोगन और उसके दोस्तों ने जंगल में ही रात बिताने के लिए टेंट लगाए। उन्होंने टॉय स्टोरी मूवी के एक एलियन जैसे, एक हरी टोपी पहनी हुई थी। अँधेरे में देखने के लिए, लोगन ने दूरबीन का इस्तेमाल किया। उसने अपना कैमरा पेड़ से लटकती हुई एक  लाश की तरफ घुमाया। लोगन ने कहा, “क्या वो एक मरा हुआ इंसान है? I am सॉरी, दोस्तों। ये तो एक ख़ुशी वाला vlog होना चाहिए था”।     


उसने डिप्रेशन के बारे में बात की और कहा कि अगर कोई भी डिप्रेस्ड महसूस करे तो उसे किसी से मदद लेनी चाहिए। फाइनल एडिट में, लोगन ने मरे हुए आदमी का चेहरा ब्लर कर दिया। लेकिन ये  वीडियो , यूट्यूब पर तुरंत वायरल हो गया। सिर्फ 24 घंटों में, उस पर लाखों व्यूज़ थे। बाद में  लोगन ने उस  वीडियो को हटा दिया था लेकिन कई लोगों ने उसे वापस  अपलोड कर दिया। कई बड़े न्यूज़पेपर ने इस स्टोरी को कवर किया। दूसरी तरफ, यूट्यूब के एग्ज़ीक्यूटिव इस बारे में चुप थे।  


लोगन ने सुसाइड फ़ॉरेस्ट को फिल्म करने और उसका मज़ाक उड़ाने के लिए माफ़ी मांगी। उसने कहा, “मझे कैमरे को बंद कर देना चाहिए था। मैं बेहतर content बनाने का वादा करता हूँ”। लेकिन, लोगन पॉल एक महीने बाद ही फिर स्पॉटलाइट में आ गया। उसने टाइड के पॉड्स को निगलने के वायरल इंटरनेट चैलेंज को फॉलो किया। उसने  ट्विटर पर इसे पोस्ट किया और उसी दिन एक taser गन से एक मरे हुए चूहे को मारते हुए खुद को रिकॉर्ड किया।  


आख़िरकार, CEO सुज़न और दूसरे लीडर्स ने लोगन पॉल पर “कोड ऑफ़ कंडक्ट” का रिव्यु डाला। इसकी सज़ा के तौर पर, उन्होंने उसके चैनल से ad को कुछ वक़्त के लिए हटा दिया। उन्होंने टाइडपॉट को निगलने या घर में आग जलाने जैसे प्रैंक  वीडियोज़ को भी हटा दिया, जिन्हें छोटे बच्चे आसानी से कॉपी कर सकते थे।    


लोगन ने यूट्यूब को छोड़ा नहीं बल्कि वो अपने कपड़ो के बिज़नस और दूसरे merchandise से पैसे कमाता रहा। 2018 में, लोगन ने बिना कपड़ों के स्काईडाइविंग की। वो अभी WWE का एक ऐसा रेसलर बन गया है जिसके यूट्यूब पर 23.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।   

Logan Paul


लोगन पॉल और उसके भाई जेक ने एक ऐसा यूट्यूब चैनल शुरू किया, जो यंग teenagers बनकर प्रैंक्स किया करते थे। बाद में, उसने Vine जॉइन कर लिया क्योंकि उसे  6 सेकंड के  वीडियो ज़्यादा पसंद थे। लोगन पॉल एक रेसलर था  और हाई स्कूल में फुटबॉल प्लेयर भी रह चुका था। उसे लोगों पर प्रैंक करना बहुत पसंद था, जैसे किसी की गाड़ी में घुस जाना या सुपरमार्केट के अंदर रेसलिंग करना। 


अक्टूबर 2016 में, vine, जिसका मालिक ट्विटर था, अचानक बंद हो गया। लोगन ने अपने फैन्स को कहा कि वो यूट्यूब पर वापस आएगा। वो उस वक़्त 20 साल का था। उसने  एक बार एक मैगज़ीन को कहा था, “मैं हिस्ट्री का सबसे बड़ा एंटरटेनर बनना चाहता हूँ।”


लोगन सबसे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स में से एक है। उसके यूट्यूब पर 15 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे, एक फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट था और डिज्नी के साथ टीवी शो भी था। PewDiePie अपने फैन्स को “Bro आर्मी” कहता है  जबकि लोगन अपने सब्सक्राइबर्स को “Logang” बुलाता है। 


वैसे अगर बात करें, तो लोगन को ADHD था। वो अपनी कुर्सी पर अक्सर कूदते रहता था और अपनी फॉर्मल मीटिंग्स के दौरान शांत नहीं बैठ पाता था। लेकिन, उसके बीस-बीस साल के लोग और teenagers काफी लॉयल फैन्स थे। लोगन एक बार अपने दोस्तों और दूसरे vloggers के साथ जापान गया। उन्होंने “टोक्यो एडवेंचर” नाम की एक सीरीज़ बनाई और उसे तीन हिस्सों में अपलोड किया।    


एक  वीडियो  में, लोगन अपने व्यूअर्स से मिलने ओकिगाहरा गया  जिसे वो Japanese “सुसाइड फोरेस्ट” कह रहा था। उसने  वीडियो  की शुरुआत में एक warning भी दी, “तैयार हो जाइए क्योंकि ऐसा  वीडियो  आप फ़िर नहीं देखेंगे।”


लोगन और उसके दोस्तों ने जंगल में ही रात बिताने के लिए टेंट लगाए। उन्होंने टॉय स्टोरी मूवी के एक एलियन जैसे, एक हरी टोपी पहनी हुई थी। अँधेरे में देखने के लिए, लोगन ने दूरबीन का इस्तेमाल किया। उसने अपना कैमरा पेड़ से लटकती हुई एक  लाश की तरफ घुमाया। लोगन ने कहा, “क्या वो एक मरा हुआ इंसान है? I am सॉरी, दोस्तों। ये तो एक ख़ुशी वाला vlog होना चाहिए था”।     


उसने डिप्रेशन के बारे में बात की और कहा कि अगर कोई भी डिप्रेस्ड महसूस करे तो उसे किसी से मदद लेनी चाहिए। फाइनल एडिट में, लोगन ने मरे हुए आदमी का चेहरा ब्लर कर दिया। लेकिन ये  वीडियो , यूट्यूब पर तुरंत वायरल हो गया। सिर्फ 24 घंटों में, उस पर लाखों व्यूज़ थे। बाद में  लोगन ने उस  वीडियो को हटा दिया था लेकिन कई लोगों ने उसे वापस  अपलोड कर दिया। कई बड़े न्यूज़पेपर ने इस स्टोरी को कवर किया। दूसरी तरफ, यूट्यूब के एग्ज़ीक्यूटिव इस बारे में चुप थे।  


लोगन ने सुसाइड फ़ॉरेस्ट को फिल्म करने और उसका मज़ाक उड़ाने के लिए माफ़ी मांगी। उसने कहा, “मझे कैमरे को बंद कर देना चाहिए था। मैं बेहतर content बनाने का वादा करता हूँ”। लेकिन, लोगन पॉल एक महीने बाद ही फिर स्पॉटलाइट में आ गया। उसने टाइड के पॉड्स को निगलने के वायरल इंटरनेट चैलेंज को फॉलो किया। उसने  ट्विटर पर इसे पोस्ट किया और उसी दिन एक taser गन से एक मरे हुए चूहे को मारते हुए खुद को रिकॉर्ड किया।  


आख़िरकार, CEO सुज़न और दूसरे लीडर्स ने लोगन पॉल पर “कोड ऑफ़ कंडक्ट” का रिव्यु डाला। इसकी सज़ा के तौर पर, उन्होंने उसके चैनल से ad को कुछ वक़्त के लिए हटा दिया। उन्होंने टाइडपॉट को निगलने या घर में आग जलाने जैसे प्रैंक  वीडियोज़ को भी हटा दिया, जिन्हें छोटे बच्चे आसानी से कॉपी कर सकते थे।    


लोगन ने यूट्यूब को छोड़ा नहीं बल्कि वो अपने कपड़ो के बिज़नस और दूसरे merchandise से पैसे कमाता रहा। 2018 में, लोगन ने बिना कपड़ों के स्काईडाइविंग की। वो अभी WWE का एक ऐसा रेसलर बन गया है जिसके यूट्यूब पर 23.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।   

 Conclusion

इस समरी में, आपने यूट्यूब और गूगल के बारे में जाना। आपने ये भी जाना कि तीनों फाउंडर चैड हर्ली, स्टीव चेन और जावेद करीम ने यूट्यूब कैसे बनाया। आपने ये भी जाना  कि ये कंपनी कैसे आगे बढ़ी और गूगल का हिस्सा बनी। आपने यूट्यूब किड्स, लोगन पॉल, PewDiePie और न्यूज़ीलैण्ड हमले के विवादों के बारे में भी जाना।  


स्टीव चेन ने , यूट्यूब बनाने के 5 साल बाद कंपनी को  छोड़ दिया था। वो अपनी वाइफ और बच्चों के साथ अपने जन्म स्थान  Taipei में बसने चले गए थे। वो एक इंवेस्टर और टेक इंडस्ट्री के एक्सपर्ट बन गए। स्टीव कहते हैं  कि यूट्यूब को छोड़कर उन्हें बहुत शांति मिली थी क्योंकि वो ये नहीं जान पाते कि इसे कैसे संभालना है। 


दूसरी तरफ, दूसरे को-फाउंडर जावेद करीम भी इंवेस्टर बन गए। वो इस बात से  बहुत चिढ़ गए थे, जब उनकी पुरानी कंपनी ने  वीडियोज़ से डिसलाइक के ऑप्शन को हटा दिया था। यूट्यूब में रहने वाले चैड हर्ली ने, ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली। वो अक्सर ट्रम्प के सपोर्टर्स की बेज्ज़ती करते थे और उनका मज़ाक उड़ाया करते थे।    


2021 में, हर कंपनी यूट्यूब के बिज़नस मॉडल को कॉपी कर रही थी। TikTok, फेसबुक, ट्विटर, स्नेपचैट और spotify, कंटेंट बनाने वालों को पैसा देने लगीं। फेसबुक ने इन्फ्लुएंसर्स को, 1 बिलियन डॉलर देने और कई सालों तक कोई कमीशन ना लेने का वादा कर दिया।  


COVID-19 महामारी, e-कॉमर्स और ऑनलाइन एंटरटेनमेंट को और ऊँचाइयों पर ले गई। इस जॉब की कोई सिक्यूरिटी, हेल्थ बेनेफिट्स और पेंशन ना होने के बावजूद भी, लोग कंटेंट क्रिएटर बनना चाहते थे। उन्होंने देखा कि इन्फ्लुएंसर्स मज़े-मज़े में लखपति बन जाते हैं। यूट्यूबर्स सिर्फ ad से ही नहीं बल्कि प्रोडक्ट को प्रमोट करके और स्पोंसरशिप से भी बहुत पैसा कमा रहे थे।   


2022 में, TikTok की बड़ी सफलता की वजह से यूट्यूब ने शॉर्ट्स फीचर लॉन्च किया। 2020 में, गूगल Musical.ly को नहीं खरीद पाई, जो जल्द ही TikTok बनने वाली थी। यूट्यूब ने शॉर्ट्स को सबसे पहले इंडिया में रिलीज़ किया, जहाँ TikTok को ban कर दिया  गया था।    


कंपनी ने शोर्ट क्लिप्स के क्रिएटर्स पर 100 मिलियन डॉलर इंवेस्ट किए। बड़े  वीडियोज़ की ही तरह, जिस पर सबसे ज़्यादा व्यूज़ होते, उन्हें सबसे ज़्यादा ad और पैसा मिलता। लोग अक्सर, यूट्यूब के ad के बारे में शिकायत करते हैं, लेकिन उन्हें देखने के अलावा, उनके पास और कोई चारा नहीं है। 


यूट्यूब मार्केटिंग की मैनेजर, क्लेयर  ने 2018 में कंपनी की कुछ प्रॉब्लम के चलते, नौकरी छोड़ दी। वो वापस लिखने लगीं और उन्होंने सिलिकॉन वैली के एम्प्लोयीज़ के लिए, टेक सपोर्ट नाम के न्यूज़लैटर की शुरुआत की। अब क्लेयर ऐसे सवाल पूछने लगीं , जो यूट्यूब में काम करते हुए उन्होंने कभी नहीं पूछे थे।   


जैसे, आखिर information को दुनियाभर में पहुँचाने वाली एक डेडिकेटेड कंपनी गूगल, extremist, conspiracy थ्योरी बनाने वाले  और क्रिमिनल्स के बात करने और पेमेंट लेन-देन करने का एक सिस्टम कैसे बन गई? आखिर ऐसा  हुआ कैसे कि teenage लडकियां जो माँ बन गई हैं वो  अपनी पूरी जिंदगी ऑनलाइन दिखाने लगी हैं? क्या लोगों को खुद को ब्रॉडकास्ट करने की ज़रुरत है? क्या  यूट्यूब हमारी सोसाइटी के लिए वरदान है या अभिशाप? क्लेयर ने आखिर में कहा कि “यूट्यूब क्रिएटिविटी का ज़रिया  नहीं है बल्कि लोग हैं!” 


अब जब आप सारी information जान चुके हैं तो आप ही फैसला कीजिए। कंप्यूटर सिर्फ उन्हीं कमांड्स को फॉलो कर सकता  है जो हम उसे देते हैं। क्या सही है और क्या  गलत,  ये चुनने की समझ सिर्फ़ इंसान में होती है। तो, आप क्या चुनेंगे?

एक टिप्पणी भेजें